19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी में कैंपस प्लेसमेंट शुरू, इसी हफ्ते स्टूडेंट्स को मिलेंगे ऑफर

Patna News : देश के 23 आइआइटी में 2025 में पासआइट होने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो गयी है.

संवाददाता, पटना

देश के 23 आइआइटी में 2025 में पासआइट होने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो गयी है. आइआइटी पटना, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर, बीएचडी, रूड़की समेत सभी संस्थानों में तैयारियां पूरी कर ली हैं. दो चरणों में चलने वाले इन प्लेसमेंट सत्र में देश-विदेश के आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, एनालॉटिक्स, फाइनेंस क्षेत्रों की कंपनियां योग्यता के आधार पर आइआइटी के स्टूडेंट्स का चयन करेंगी. कैंपस प्लेसमेंट सत्र दिसंबर से मई तक चलेगा. आइआइटी को उम्मीद है कि कैंपस प्लेसमेंट के पहले राउंड में 60 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिल जायेगा.

पटना में इसी हफ्ते में शुरू होगी प्लेसमेंट की प्रक्रिया : आइआइटी पटना में दिसंबर के पहले सप्ताह में प्लेसमेंट की शुरुआत हो जायेगी. इस बार आइआइटी पटना में अभी तक 50 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट की इच्छा जाहिर की है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज कृपा शंकर ने कहा कि इस बार हाइब्रिड मोड में प्लेसमेंट प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. इस बार स्टूडेंट्स को विशेष ट्रेनिंग भी दी गयी है. आइआइटी पटना को शुरुआती दिनों में बेहतर परिणाम की उम्मीद है. निदेशक प्रो टीएन सिंह के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट के लिए बेहतर तैयारी की गयी है. हिंदी और गैर हिंदी राज्यों के स्टूडेंट्स को दी जा रही है विशेष ट्रेनिंग हिंदी और गैर हिंदी राज्यों के स्टूडेंट्स के लिए विशेष ट्रेनिंग सेशन भी चलाये गये हैं, ताकि अंग्रेजी भाषा बाधा न बन सके. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर के अलावा प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल होंगे. कई स्टूडेंट्स को मल्टीपल ऑफर मिलते हैं.

ये कंपनियां रहेंगी खास : गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, अमेजन, फिल्पकार्ट, सैमसंग, क्वालॉकॉम, रिलायंस जियो, ब्लूमबर्ग लंदन, वॉलमार्ट, गोल्डमैन सॉक्स स्प्रिंकल, पेटीएम आदि कंपनियां शामिल हैं. स्टूडेंट्स को विदेशी कंपनियों के साथ भारत समेत हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, ताइवान, अमेरिका आदि देशों में काम करने का मौका मिलेगा.

आइटी सेक्टर में बढ़ रही मांग :

आइआइटी कैंपस प्लेसमेंट में लगातार आइटी सेक्टर टॉप पर चल रहा है. अनुमान के अनुसार 35 से 32 प्रतिशत तक आइटी, मैनेजमेंट में करीब 10 प्रतिशत, कंसल्टेंसी में 15 प्रतिशत, एनालॉटिक्स में करीब 10 प्रतिशत तो फाइनेंस में करीब पांच प्रतिशत को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

कई आइआइटी ने वन स्टूडेंट्स-वन जॉब पॉलिसी की लागू : कुछ आइआइटी ने वन स्टूडेंट्स-वन जॉब पॉलिसी लागू की है. इसके तहत, यदि स्टूडेंट्स एक कंपनी से चयनित होकर ऑफर स्वीकार करता है, तो उसे दूसरी कंपनी में इंटरव्यू देने की अनुमति नहीं होगी. यह पॉलिसी अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर दिलाने के उद्देश्य से लागू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें