Bihar News: जानलेवा बीमारी कैंसर का इलाज अब भागलपुर में भी हो सकेगा. यहां एक कैंसर अस्पताल बनाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. बरारी रोड स्थिति जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर के बगल में इस अस्पताल को बनाने की तैयारी चल रही है. 1 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर आ रहे हैं. प्रगति यात्रा के तहत उनका कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान सीएम को इस अस्पताल का प्रस्ताव सौंपा जाएगा.
भागलपुर में कहां बनेगा कैंसर अस्पताल?
भागलपुर में कैंसर अस्पताल बनाने की तैयारी को लेकर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर के बगल में करीब 25 एकड़ खाली जमीन है.डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में इस जमीन का निरीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी.
ALSO READ: ‘दारोगा भागो..मामला अब हम देखेंगे’ मोकामा गोलीबारी में अनंत सिंह पर थानेदार ने लगाए ये गंभीर आरोप…
स्वास्थ्य विभाग की योजना क्या है…
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी ने बताया कि पहले भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में ही कैंसर अस्पताल शुरू करने की प्लानिंग की जा रही थी लेकिन बाद में यह तय किया गया कि नये सिरे से खाली जमीन खोजा जाए और उसपर ही कैंसर अस्पताल बने. इसपर सहमति भी बनी है. बताया कि कैंसर अस्पताल में टर्शियरी केयर सेंटर बनाने की योजना है.
पहले भेजे प्रस्ताव में क्या था?
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी ने बताया कि यहां कैंसर मरीजों के लिए सीटी स्कैन, एमआरआइ जैसे जांच केंद्र की भी जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि पहले भी भागलपुर में कैंसर अस्पताल खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन उस समय जमीन की चर्चा नहीं की गयी थी. इस बार जो नया प्रपोजल भेजा जाएगा उसमें जमीन का सुझाव दिया जाएगा. ताकि नये सिरे से अलग जमीन पर कैंसर अस्पताल बनाया जा सके. बता दें कि अभी कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए पटना-दिल्ली या अन्य शहरों का चक्कर काटना पड़ता है.