संवाददाता, पटना : पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर स्थित के सेक्टर में रह कर बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले 25 वर्षीय छात्र सोनू कुमार ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पत्रकार नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृत सोनू पालीगंज के परयाचक गांव निवासी सुदामा यादव का बेटा था. बेटे की मौते की जानकारी मिलते ही पीएमसीएच में पिता व उसके दोस्त पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम से करायी है. वहीं, मृत अभ्यर्थी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. थानेदार अभय कुमार ने बताया कि दोस्तों की सूचना पर पुलिस उसके कमरे पर पहुंची थी. सोनू का शव फंदे से लटका हुआ था. घटना का शुरुआती कारण जॉब नहीं लगना पता चला है. वहीं, पिता सुदामा यादव मुंबई में प्राइवेट जॉब करते हैं. अभी वह गांव आये हुए हैं. उन्होंने बताया कि कल आखिरी बार मां से बात हुई. मां ने उसे फोन किया था कि बेटा मेरा रिचार्ज खत्म हो गया. पैसा भरवा दे. इसके बाद सुबह उसके मौसा का फोन आया कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार सोनू रूम पार्टनर के साथ रहता था.
दोस्त ने कहा- बीपीएससी परीक्षा अच्छी नहीं गयी थी, डिप्रेशन में था
एक दोस्त ने बताया कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा सोनू ने दी थी. हर दिन मोबाइल फोन पर बात होती थी. वह कह रहा था कि परीक्षा को लेकर जो तैयारी करायी गयी, उससे प्रश्न आये ही नहीं. इधर, अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. उसे इंतजार था कि परीक्षा रद्द होगी, तो फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. कई बार वह गर्दनीबाग धरनास्थल पर भी गया था. हर दिन खबर के जरिये वह पता करता रहता था कि बीपीएससी की परीक्षा रद्द होगी या नहीं. इधर बापू परीक्षा परिसर सेंटर की रद्द परीक्षा की तारीख (चार जनवरी) जारी होते ही वह डिप्रेशन में आ गया.सुबह में मौसेरे भाई ने किया फोन, कहा-जल्दी आ जाओ…
दोस्त ने बताया कि सुबह में सोनू के मौसेरे भाई का कॉल आया. उसने कहा कि कहां हैं. मैंने कहा कि अभी घर पर हूं, बताइए. उन्होंने धीरे से कहा, अभी उसके कमरे में गया था. वहां दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजे के किनारे छेद से देखा, तो सोनू फंदे से लटका हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है