परीक्षा केंद्र पर बैठा रहा अभ्यर्थी, बाहर सॉल्वर गैंग ने हल कर दिया प्रश्न पत्र
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की परीक्षा
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 पदों को लेकर हुई ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. इओयू की जांच में खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन केंद्रों पर अभ्यर्थी माउस पकड़ कर बैठे रहे, वहीं दूर बैठे सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने रियल टाइम में उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ रहे प्रश्नों को सॉल्व कर दिया. इसके लिए सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने प्रॉक्सी सर्वर और रिमोट व्यू एप्लिकेशन जैसे साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. फर्जीवाड़े में ऑनलाइन परीक्षा करा रही एजेंसी वी साइन टेक प्राइवेट लिमिटेड से लेकर ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के मालिकों की संलिप्तता मिली है, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके साथ ही केंद्रों के परीक्षा कॉर्डिनेटर्स, आइटी मैनेजर्स और आइटी सपोर्ट स्टाफ से की गयी पूछताछ में मिली नयी जानकारी के आधार पर इओयू अपनी जांच को आगे बढ़ा रहा है.
छापेमारी में मिले कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्डछापेमारी में इओयू की विशेष टीम को ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों और अभियुक्तों के आवास से बड़ी संख्या में कंप्यूटर, मोबाइल फोन, एडमिट कार्ड, अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल डिवाइस के साथ ही कई एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए हैं. इनमें से कई उपकरणों को साक्ष्य के तौर पर जब्त किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि परीक्षा पास कराने को लेकर प्रति अभ्यर्थी पांच से आठ लाख रुपये में डील हुई थी. अनुसंधान आगे बढ़ने पर मामले में और खुलासा होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है