कॉपियों और ओएमआर शीट की छायाप्रति ले सकते हैं परीक्षार्थी, ऑनलाइन करें आवेदन

मैट्रिक परीक्षार्थी अपनी कॉपियों और ओएमआर शीट की छायाप्रति ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें आरटीआइ करना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन पोर्टल secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कॉपियां उपलब्ध करायी जायेंगी. बिहार बोर्ड ने पहली बार यह सुविधा स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2020 1:38 AM

पटना : मैट्रिक परीक्षार्थी अपनी कॉपियों और ओएमआर शीट की छायाप्रति ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें आरटीआइ करना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन पोर्टल secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कॉपियां उपलब्ध करायी जायेंगी. बिहार बोर्ड ने पहली बार यह सुविधा स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध करायी है.

स्टूडेंट्स को प्रति कॉपी 500 रुपये देने होंगे, जबकि ओएमआर शीट के लिए 100 रुपये. बोर्ड ने कहा है कि कॉपी प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी ही निर्धारित प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के आवेदन के बाद संबंधित मूल्यांकन सह पुनरीक्षण केंद्र निदेशक द्वारा आवेदन प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर कॉपी की छायाप्रति आवेदक के पते पर भेज दी जायेगी. तीन महीने के अंदर ही करना होगा आवेदन कॉपियों की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए तीन महीने के अंदर ही आवेदन करना होगा.

तीन महीने के बाद यह सेवा बंद हो जायेगी. आवेदन के साथ पंजीयन रसीद तथा प्रवेशपत्र की छायाप्रति भी स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है. इसके अलावा परीक्षार्थी अगर पंजीयन रसीद तथा प्रवेशपत्र की छायाप्रति अपलोड नहीं करते हैं, तो उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.

मैट्रिक व इंटर समेत अन्य सभी परीक्षाओं के लिए बिहार बोर्ड से आरटीआइ के तहत ऑनलाइन कॉपियां मांगने की व्यवस्था पहली बार की है. इससे पहले छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था या डाक से भेजना पड़ता था. स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गयी है.

बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिन विषयों में आवेदन करना है, उसके आगे टिक लगाना होगा. 70 रुपये प्रति विषय का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version