बिहार : ग्रामीण डाक सेवा में बहाली के लिए हुई थी डील, फर्जी प्रमाणपत्र के साथ धराये 11 अभ्यर्थी
प्रभात खबर ने ग्रामीण डाक सेवक की बहाली में फर्जी प्रमाणपत्र देने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसमें कई अभ्यर्थियों के 100 में 100 अंक की बात बतायी गयी थी. इसके बाद डाक विभाग चौकस हो गया और गहनता से प्रमाणपत्र की जांच करने लगा.
ग्रामीण डाक सेवा को लेकर चल रही बहाली में 11 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कंपनी बाग स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित प्रमाणपत्र की जांच के दौरान यह मामला सामने आया है. इनके पास से कथित झारखंड के बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ही हाइ स्कूल के नाम से बना सर्टिफिकेट जब्त किया गया है. इस पर रौल कोड 25027 अंकित है.
पकड़े गए अभ्यर्थी
पकड़ाये गये अभ्यर्थियों में बक्सर जिले के नवानगर थाने के अमीरपुर निवासी मुकेश कुमार, सीवान जिले के दौरौंदा के कुडोर गांव निवासी विवेक कुमार तिवारी, सारण जिले के दरेनी थाने के हरिपुर निवासी जितेश कुमार, खैरा थाने के नया टोला निवासी संदेश कुमार, जलालपुर थाने के इनामीपुर निवासी राकेश कुमार पांडेय, जलालपुर के धनोज कुमार ठाकुर, बनियापुर के अमन कुमार व तरैया थाना क्षेत्र के गौंदरी निवासी विवेक कुमार, गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के शेर निवासी राजन कुमार व कटैया के थाना के रामपुर कलां निवासी दिलीप कुमार यादव, पटना जिले के मोकामा के मोदन गाछी निवासी बादल कुमार शामिल हैं. इस मामले को लेकर आरएमएस यू डिवीजन कार्यालय के रेल डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी को लेकर आवेदन दिया है. फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गये सभी अभ्यर्थियों ने पूछताछ जारी है.
2.50 से तीन लाख में बहाली को हुआ था सौदा
अभ्यर्थियों का कहना है कि उनको साइबर कैफे वाले ने फंसाया है. उनका कहना था कि हम सब कुछ संभाल लेंगे. बहाली के बाद उनको ढाई से तीन लाख रुपये देना होगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर ग्रामीण डाक सेवा में बहाली होती है. इसी को लेकर सभी 11 अभ्यर्थियों ने झारखंड के बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हाई स्कूल के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था. सभी पर डिस्टेंशन मार्क्स था. इसके आधार पर वह मेरिट लिस्ट में आ गया था. लेकिन, जब प्रमाण पत्र की जांच शुरू की गयी तो यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है.
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद चौकस हुआ डाक विभाग
प्रभात खबर ने ग्रामीण डाक सेवक की बहाली में फर्जी प्रमाणपत्र देने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसमें कई अभ्यर्थियों के 100 में 100 अंक की बात बतायी गयी थी. इसके बाद डाक विभाग चौकस हो गया और गहनता से प्रमाणपत्र की जांच करने लगा. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में 11 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं.