पटना. किशनगंज संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के बाद अब एआइएमआइएम अन्य नौ लोकसभा सीटों की तैयारी में लग गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमाम ने बताया कि पार्टी ने मधुबनी और मुजफ्फरपुर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा गुुरुवार को किया. पार्टी ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए अंजारूल हसन नजमी और मधुबनी के लिए वकार सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है