कैंपस : 2022, 2023 और 2024 के परीक्षार्थी भी कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा में हो सकते हैं शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 6:36 PM

– आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 12 तक करें आवेदन

पटना.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 अप्रैल तक बढ़ा दी है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन से नौ अप्रैल तक निर्धारित थी. समिति ने कहा है कि विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग-अलग आयोजित हाेगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक वैसे परीक्षार्थी जिनका पंजीयन संख्या तीन माध्यमिक परीक्षा वर्ष जैसे -2022, 2023 और 2024 के लिए मान्य है. वे अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर आवेदन कर सकते हैं. सामान्य कोटि के छात्रों के लिए 1010 और आरक्षित कोटि के छात्रों को 895 रुपये शुल्क देना होगा.

Next Article

Exit mobile version