JEE Main, NEET और NDA के परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, पूर्व मध्य रेल चलायेगा 20 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
पटना : आज से 13 सितंबर तक आयोजित होनेवाली जेइइ मेन, नीट व एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने की सुविधा को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है.
पटना : आज से 13 सितंबर तक आयोजित होनेवाली जेइइ मेन, नीट व एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने की सुविधा को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है.
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व मध्य रेल ने दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
इन ट्रेनों के रूट पर पड़नेवाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं. साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल एप पर भी इन स्पेशल ट्रेनों के टिकट उपलब्ध होंगे.
पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक ट्रेन नंबर समय–सारणी
03211 पटना–गया 63255 पटना–गया मेमू के अनुसार
03212 गया–पटना 63244 गया–पटना मेमू के अनुसार
03261 फतुहा–बक्सर 63261 फतुहा–बक्सर मेमू के अनुसार
03262 बक्सर–फतुहा 63262 बक्सर–फतुहा मेमू के अनुसार
03217 मोकामा–दानापुर 63217 मोकामा–दानापुर मेमू के अनुसार
03218 दानापुर–मोकामा 63218 दानापुर–मोकामा मेमू के अनुसार
03311 मुजफ्फरपुर–रक्सौल 63311 मुजफ्फरपुर–रक्सौल मेमू के अनुसार
03312 रक्सौल–मुजफ्फरपुर 63312 रक्सौल–मुजफ्फरपुर मेमू के अनुसार
03350 समस्तीपुर–सहरसा 63350 समस्तीपुर–सहरसा मेमू के अनुसार
03349 सहरसा–समस्तीपुर 63349 सहरसा–समस्तीपुर मेमू के अनुसार
03252 समस्तीपुर–सहरसा 63348 समस्तीपुर–सहरसा मेमू के अनुसार
03251 सहरसा–समस्तीपुर 63347 सहरसा–समस्तीपुर मेमू के अनुसार
03269 समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर 63269 समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर मेमू के अनुसार
03270 मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर 63270 मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर मेमू के अनुसार
03314 बरौनी–कटिहार 63302 बरौनी–कटिहार मेमू के अनुसार
03313 कटिहार–बरौनी 63301 कटिहार–बरौनी मेमू के अनुसार
03316 समस्तीपुर–कटिहार 63304 समस्तीपुर–कटिहार मेमू के अनुसार
03315 कटिहार–समस्तीपुर 63303 कटिहार–समस्तीपुर मेमू के अनुसार
03283 बरौनी–पटना 63283 बरौनी–पटना मेमू के अनुसार
03284 पटना–बरौनी 63284 पटना–बरौनी मेमू के अनुसार
03253 सोनपुर–छपरा 63353 सोनपुर–छपरा मेमू के अनुसार
03254 छपरा–सोनपुर 63352 छपरा–सोनपुर मेमू के अनुसार
03267 मुजफ्फरपुर–पाटलीपुत्र 63267 मुजफ्फरपुर–पाटलीपुत्र मेमू के अनुसार
03268 पाटलीपुत्र– मुजफ्फरपुर 63268 पाटलीपुत्र– मुजफ्फरपुर मेमू के अनुसार
03291 गया–डेहरी ऑन सोन 63291 गया–डेहरी ऑन सोन मेमू के अनुसार
03292 डेहरी ऑन सोन–गया 63292 डेहरी ऑन सोन–गया मेमू के अनुसार
03356 गया–किउल 63356 गया–किउल मेमू के अनुसार
03355 किउल–गया 63355 किउल–गया मेमू के अनुसार
03546 गया–पटना 63246 गया–पटना मेमू के अनुसार
03545 पटना–गया 63253 पटना–गया मेमू के अनुसार
03253 पटना–गया 63245 पटना–गया मेमू के अनुसार
03254 गया–पटना 63258 गया–पटना मेमू के अनुसार
03339 राजगीर–दानापुर 63339 राजगीर–दानापुर मेमू के अनुसार
03340 दानापुर–राजगीर 63340 दानापुर–राजगीर मेमू के अनुसार
03318 गया–किउल 63318 गया–किउल मेमू के अनुसार
03317 किउल–गया 63319 किउल–गया मेमू के अनुसार
05215 रक्सौल–पाटलीपुत्र 75215 रक्सौल–पाटलीपुत्र डेमू के अनुसार
05216 पाटलीपुत्र–रक्सौल 75216 पाटलीपुत्र–रक्सौल डेमू के अनुसार
05218 रक्सौल–समस्तीपुर 75230 रक्सौल–समस्तीपुर डेमू के अनुसार
05217 समस्तीपुर–रक्सौल 75227 समस्तीपुर–रक्सौल डेमू के अनुसार