लक्जरी गाड़ियों से परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया था अभ्यर्थियों को

नीट यूजी में धांधली करने वाले जिन 13 लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि माफियाओं ने होंडा सिटी व डस्टर कार जैसी लक्जरी कारों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:37 AM

नीट यूजी की परीक्षा में धांधली करने वाले जिन 13 लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनकी सूचीसोमवार की देर शाम एसएसपी ने जारी की, जिनमें तीन सेटर, दो सेटर के सहयोगी, चार परीक्षार्थी और एक परीक्षार्थी की मां व दूसरे के पिता भी हैं. इसके अलावा रोहतास के गढ़नोखा के बड़कागांव निवासी चालक बिट्टू कुमार को भी पकड़ा गया है. बताया जाता है कि शास्त्रीनगर पुलिस ने पहले छह को पकड़ा और फिर उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य को पकड़ा. इन सभी को पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया और फिर उन सभी को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि माफियाओं ने होंडा सिटी व डस्टर कार जैसी लक्जरी कारों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया था.

समस्तीपुर, गया और मुंगेर के हैं सेटर

गिरफ्तार तीनों सेटरों में सिकंदर प्रसाद यादवेंदु समस्तीपुर के विथान के पुसहो का रहने वाला है. वह यहां आरपीएस मोड़ स्थित जीएनएस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 602 में किराये पर रह रहा था. दूसरा नीतीश कुमार गया के सरवदहा का है, जो वर्तमान में कछुआरा मोड़ स्थित प्रतिमा कॉलोनी में रह रहा था. तीसरा सेटर अमित आनंद मुंगेर के मंगल बाजार गुमटी दो का रहने वाला है. वर्तमान में शास्त्रीनगर थाने की एजी कॉलोनी स्थित कुलदीप बीमा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रह रहा था.

नेपाली नगर में रहकर धांधली में जुटे थे सेटर के सहयोगी

सेटर को गिरफ्तार करने के बाद दो सहयोगियों को नेपाली नगर से पकड़ा गया. एसएसपी ने बताया कि रौशन कुमार नालंदा के एकंगरसराय का है. यहां घुड़दौड़ मोड़ एसएसपी कैंप स्थित नेपाली नगर में रह रहा था. इसी के साथ जमुई के सिकंदरा निवासी आशुतोष कुमार भी शामिल थे. इसे भी नेपाली नगर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.

परीक्षार्थी अभिषेक के पिता, तो अनुराग की मां भी गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि चार परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो सेटिंग करवाने में जुटे थे. इनमें आयुष दानापुर के सुल्तानपुर का रहने वाला है. इसके पिता अखिलेश को भी गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक कुमार रांची के काको के गोखूल मार्ग निवासी है. वहीं पुलिस ने अभिषेक के पिता अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version