प्रतिबंधित हॉर्न व हूटर के इस्तेमाल के कारण कार को किया गया जब्त

राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित हाॅर्न व हूटर बजाकर जाते हुए एक कार (बीआर 01जेए 9508) को जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:20 PM

हम पार्टी का लगा हुआ था झंडा

संवाददाता, पटनाराजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित हाॅर्न व हूटर बजाकर जाते हुए एक कार (बीआर 01जेए 9508) को जब्त किया गया. शनिवार को गांधी मैदान यातायात थाना में यातायात डीएसपी-4 अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे गांधी मैदान के पास पुस्तक मेला में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में चिल्ड्रन पार्क से करगिल चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार कार को जब्त किया गया. इसमें यातायात पुलिस ने यह पाया कि इस कार में साइरन व हूटर भी लगाया गया था. वहीं तलाशी में यह पाया गया कि सफेद रंग की कार का प्रदूषण प्रमाणपत्र एक सरकारी गाड़ी का बनाया हुआ था. यातायात डीएसपी-4 अमित कुमार ने बताया कि जब्त सफेद रंग के वाहन पर हम पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी का नेम प्लेट लगा हुआ था. गाड़ी चलाने वाले का नाम नूर मोबासीर था. जो पीरबहाेर थाना क्षेत्र में दरियापुर सब्जीबाग मुहल्ले का रहने वाला है. मोबासीर के पिता जाकी आलम प्रोफेसर हैं.

वाहनों के नंबर से छेड़छाड़ करने पर कसा जायेगा शिकंजा

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी-4 ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से नियमित वाहन चेकिंग के दौरान यह पाया गया कि कई लोग वाहन का चालान कट जाने के डर से वाहन के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हैं. इससे वाहन चालक के ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर गलत चालान कट जाता है. इस जालसाजी को रोकने के लिए पटना यातायात पुलिस ऐसे वाहनों को चिह्नित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version