बाढ़. गुरुवार को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के खेल मैदान में बाढ़ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का कारवां हर गांव की गलियों तक पहुंच चुका है. इसके कारण जलने वाले कुछ लोग फूट डालने की राजनीति कर रहे हैं . उनसे सतर्क रहने की जरूरत है. ललन सिंह बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मैदान में आयोजित जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. ललन सिंह ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का सिलसिला चल रहा है. विकास के बढ़ते आंकड़े कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. अभी भी बहुत से लोग पुराने लालू और राबड़ी राज को याद कर सहम जाते हैं, लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है . उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाये रखने की बात कही. प्रदेश मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि लोहिया के सपनों को जमीन पर उतारने के लिए नीतीश कुमार पूरी तरह से संकल्पित हैं. समाज से वंचित हर तबके को मुख्य धारा से जोड़ने का काम चल रहा है. महिला सशक्तीकरण की उपलब्धियां पूरे देश में चर्चा का केंद्र बिंदु बनी हुई है. महिलाओं को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिला है. प्रदेश मंत्री मदन साहनी ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर रही है. एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इस बार राजद पार्टी को लोग नकारने का मन बना चुके हैं. कार्यकर्ता विकास की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बीते 19 वर्षों के शासनकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की इतनी लंबी लकीर खींची है जिसे चाहकर भी कोई मिटा नहीं सकता है. हमारे नेता ने हर घर तक पीने का शुद्ध पानी और बिजली पहुंचायी है. पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, वशिष्ठ सिंह, सलीम परवेज आदि ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट हो जाने का मशविरा दिया. मौके पर मनोज कुमार, शंकर सिंह, शंभु नारायण सिंह, नवीन कुमार, राजेश कुमार राजू, मनोज राम, कृष्ण मुरारी, विश्वजीत सिंह, लाल बाबू सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है