Patna News : संत कैरेंस हाइ स्कूल : करियर मेले में विद्यार्थियों को मिला बेहतर मार्गदर्शन
संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से शनिवार को करियर मेला इग्नाइट 24 का आयोजन किया गया
पटना.
संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से शनिवार को करियर मेला इग्नाइट 24 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देश के 65 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराया. करियर मेला में आये शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार करियर चुनने और उसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया. करियर मेला में मुख्य अतिथि के रूप में निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए अपनी रुचि के अनुसार करियर चुनने और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया. करियर मेला में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने शिक्षाविदों से अपने सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डीपी गॉल्सटन ने सभी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है