कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी : 12वीं की छात्राओं को करियर के विभिन्न विकल्पों से कराया अवगत
नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को 12वीं की छात्राओं के लिए करियर काउंसेलिंग आयोजित की गयी
संवाददाता, पटना
नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को 12वीं की छात्राओं के लिए करियर काउंसेलिंग आयोजित की गयी. इस अवसर पर विशेषज्ञों की टीम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी रुचि के अनुसार करियर का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर गुरुकुल इंस्टीट्यूट के अनुराग और सुधाकर पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए लॉ के क्षेत्र में करियर के विकल्पों की जानकारी देते हुए विभिन्न कंपनियों में उपयोगिता पर चर्चा की. इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन प्रदीप रेड़्डी और विंग कमांडर एएस रावत ने एयर फोर्स में छात्राओं को करियर विकल्पों से अवगत कराते हुए इस क्षेत्र में नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा और पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही इस क्षेत्र में लड़कियों की बढ़ती रुचि की भी सराहना की. इसके अलावा गोल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बिपिन कुमार सिंह, एमिटी यूनिवर्सिटी की शिक्षिका स्वेता प्रिया व अन्य विशेषज्ञों ने छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए हमेशा अपने मन की सुनकर करियर के विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है