संवाददाता, पटना सोमवार को पटना वीमेंस कॉलेज में कार्मेल फीस्ट वेरोनिका ऑडिटोरियम में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत तू ही सृष्टि कर्ता, तू ही पालनहारा प्रार्थना नृत्य से हुई. कार्मेल फीस्ट एक प्रार्थना सेवा है. यह लेडी ऑफ माउंट कार्मेल को समर्पित एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है. इसके बाद कार्मेल संस्थान की स्थापना का इतिहास बताया गया. छात्राओं ने जन हे हिमशिखरिणी भजन को गाया. बाइबल में उल्लेखित माता मरियम और नबी एलिजा की कहानी का नाट्यरूपांतरण प्रस्तुत किया गया. सिस्टर स्टूडेंट्स की ओर से माता मरियम की उपासना में एक भावपूर्ण गीत गाया गया. छात्राओं ने एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी, जिसमें प्रकृति के पांच तत्वों ने देव दूतों के आह्वान को स्वीकार करते हुए समस्त कार्मेल परिवार पर आशीर्वाद बरसाया. इसके बाद कार्मेल की माता को याद करते हुए छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति दी. प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने कार्मेल परिवार के सार, इसके मूल मूल्यों और कार्मेल फीस्ट और मदर मैरी के सर्वोपरि महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम का आयोजन दो पालियों में हुआ. कार्यक्रम का संचालन इतिहास की तान्या झा और राजनीति विज्ञान की वैष्णवी सुमन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सृष्टि तिवारी प्रमुख छात्र परिषद 2024-25 ने किया. पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी और सांस्कृतिक समन्वयक इनाक्षी डे बिस्वास और पूजा कुमारी की ओर से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है