कार्मेल हाइस्कूल : ज्ञान की रोशनी से दुनिया को जगमग करने का दिया संदेश

बेली रोड स्थित कार्मेल हाइस्कूल की ओर से सोमवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:36 PM
an image

संवाददाता, पटना

बेली रोड स्थित कार्मेल हाइस्कूल की ओर से सोमवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सत्र 2024-25 की 12वीं के विभिन्न संकायों की 291 छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या सिस्टर मृदुला एसी ने किया. उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में मिले ज्ञान की रोशनी से दुनिया को जगमग करने की कोशिश करें. इसके साथ ही अपनी प्रतिभा को बेहतर स्थान पर प्रदर्शित करने की हर संभव कोशिश करें. प्राचार्या ने छात्राओं के सुखद जीवन की कामना करते हुए हमेशा मानवता के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया. समारोह में छात्राओं ने प्रार्थना गीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने शिक्षकों के प्रति आदर प्रकट किया. इसके साथ ही छात्राएं स्कूल में बिताये गये अपने बेहतरीन पलों को याद करते हुए भावुक हो गयीं. कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न एकेडमिक एक्टिविटी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया. मौके पर छात्राओं ने अपने दोस्तों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सेल्फी लेते हुए यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version