दुष्कर्म के आरोपित कांस्टेबल व दो वकीलों पर पीरबहोर थाने में केस
झारखंड के कोडरमा की रहने वाली युवती ने दुष्कर्म के आरोपी कांस्टेबल आकाश व दो वकीलों के खिलाफ में पीरबहोर थाने में 26 अप्रैल को केस दर्ज कराया है.
संवाददाता, पटना झारखंड के कोडरमा की रहने वाली युवती ने दुष्कर्म के आरोपी कांस्टेबल आकाश व दो वकीलों के खिलाफ में पीरबहोर थाने में 26 अप्रैल को केस दर्ज कराया है. आकाश जीआरपी में कार्यरत था और युवती से दुष्कर्म के मामले में गांधी मैदान थाने में दर्ज केस में जेल भेजा गया था. युवती ने आरोप लगाया है कि 27 मार्च को अभियुक्त आकाश कुमार ने दो वकीलों के माध्यम से कॉल करा सदर कोर्ट पटना में बुलाया था और धोखे में रख सुलहनामा पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिया था. दोनों वकीलों ने साजिश कर अभियुक्त आकाश के कहने पर मुझसे हस्ताक्षर कराया और बिना मेरी जानकारी के उसे न्यायालय में भी प्रस्तुत कर दिया. युवती ने जीआरपी में तैनात कांस्टेबल आकाश पर आरोप लगाया था कि उसने शादी का झांसा देकर गांधी मैदान के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गया था. जब वह गांधी मैदान थाने में शिकायत करने गयी तो वहां के कुछ पुलिस पदाधिकारियों ने दुर्व्यहार किया और कई घंटों तक बिठाये रखा. साथ ही उसका केस भी दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद उसने आइजी सेंट्रल गरिमा मलिक को शिकायत की थी और उनके निर्देश पर मामले की जांच की गयी. इसके बाद गांधी मैदान थाने में कांस्टेबल आकाश के खिलाफ में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. अब कांस्टेबल के खिलाफ में जालसाजी करने का दूसरा केस पीरबहोर थाने में दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है