Twitter ने भारत के नक्शे में किया छेड़छाड़ तो पटना की अदालत तक पहुंचा मामला, एमडी के खिलाफ केस दर्ज
ट्विटर इंडिया (Twitter India) से जुड़े विवाद को इस बार बिहार की अदालत में खड़ा किया गया है. पटना में भारत की संप्रभुता के खिलाफ जाने के आरोप को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है. यह शिकायत ट्विटर इंडिया के द्वारा भारत के नक्शे के साथ छेड़-छाड़ करने के कारण दर्ज कराया गया है.
ट्विटर इंडिया (Twitter India) से जुड़े विवाद को इस बार बिहार की अदालत में खड़ा किया गया है. पटना में भारत की संप्रभुता के खिलाफ जाने के आरोप को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है. यह शिकायत ट्विटर इंडिया के द्वारा भारत के नक्शे के साथ छेड़-छाड़ करने के कारण दर्ज कराया गया है.
बिहार के एक सामाजिक कार्यकर्ता संजय रुंगटा ने ट्विटर इंडिया को निशाने पर लिया है. बार-बार भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर उन्होंने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि भारत सरकार द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी ट्विटर अपनी इस गलतियों को हर बार कर रहा है. नक्शा में छेड़छाड़ करना और इसे गलत तरीके से दिखाना भारत की सार्वभौमिकता के साथ खिलवाड़ है. भारत की छवि को धूमिल करने का आरोप भी वो लगाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि 12 नवंबर 2020 को ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ किया और लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर उसे चीन का हिस्सा बनाकर दिखाया गया. भारत सरकार के कड़ी आपत्ति के बावजूद ट्विटर ने 28 मई 2021 को भी ये दोहराया. ट्वीटर ने इस बार जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों राज्यों को भारत के नक्शे से हटा दिया और एक अलग देश के रूप में दिखाया.
Also Read: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में बिहार सबसे आगे, 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक टीका लगाने का बनाया रिकॉर्ड
शिकायतकर्ता टि्वटर इंडिया के इस रवैये को देश को बदनाम करने की साजिश बताते हैं. सबक सिखाने के इरादे से उन्होंने मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ पटना के कोर्ट में 0 केस किया है, ताकि टि्वटर अपनी इस हरकत से बाज आए.
बता दें कि ट्वीटर से विवाद लगातार होता रहा है. इससे पहले यूपी में भी केस दर्ज हुआ है. साल 2020 में भी भारत के मानचित्र से छेड़छाड़ की गयी थी. लेकिन कड़ी आपत्ति दर्ज कराने के बाद लिखित तौर पर माफी मांगी गई थी और मामला शांत हुआ था. वहीं दिल्ली में भी एक मामला दर्ज हुआ था जब बच्चों की अश्लील सामग्री ट्विटर पर लगातार डालने की शिकायत सामने आयी थी. वहीं हाल में भी ट्वीटर कई बार विवादों में घिरा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan