बाढ़ में पांच लाख के जेवर लूट मामले में तीन पर केस दर्ज

लदमा गांव के ब्राह्मणी पुल के पास सकसोहरा बाजार के सर्राफा व्यवसायी सुजीत कुमार से पांच लाख के जेवर की हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने बाइक सवार तीन अपराधियों पर केस दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:02 AM

बाढ़. लदमा गांव के ब्राह्मणी पुल के पास सकसोहरा बाजार के सर्राफा व्यवसायी सुजीत कुमार से पांच लाख के जेवर की हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने बाइक सवार तीन अपराधियों पर केस दर्ज कर लिया है. घटना 3 दिन पहले की है. सर्राफा कारोबारी सुजीत कुमार ने बताया कि वह पटना के बाकरगंज से ग्राहक के आर्डर पर सोने का हार, चेन, अंगूठी, टॉप्स, बाली व 30,000 रुपए नकद आदि बैग में लेकर बाढ़ स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था. वहां से बाइक से सकसोहरा बाजार जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी नदमा गांव के पास ओवरटेक कर ब्राह्मी स्थान पुल के पास धक्का देकर बाइक से गिरा दिया था. इसके बाद बैग झपट लिया. कारोबारी का कहना है कि बदमाश स्थानीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. उनकी औसत उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में थी. पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि अब तक अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version