बिहार में तेजस्वी, तेज प्रताप, व पप्पू यादव समेत अनेकों अज्ञात पर केस दर्ज, लगा यह आरोप…
पटना: कृषि बिल के खिलाफ शुक्रवार को बिना अनुमति के जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने के आरोप में दंडाधिकारी की ओर से कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है. इसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पर नामजद तथा एक हजार अज्ञात पर केस दर्ज करा दिया गया है.
पटना: कृषि बिल के खिलाफ शुक्रवार को बिना अनुमति के जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने के आरोप में दंडाधिकारी की ओर से कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है. इसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पर नामजद तथा एक हजार अज्ञात पर केस दर्ज करा दिया गया है.
बगैर अनुमति के जुलूस निकालने व प्रदर्शन करने का आरोप
प्रदर्शनकारियों पर एफआइआर बगैर अनुमति के जुलूस निकालने व प्रदर्शन करने का आरोप में दर्ज हुई है. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शन व जुलूस के दौरान सड़क पर भीड़ भी जमा हो गयी थी. ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित इलाका बेली रोड में भी प्रदर्शन किया है.
मारपीट-झड़प मामले में बीजेपी व जाप ने एक-दूसरे पर दर्ज कराया केस
कृषि बिल का विरोध करते हुए भाजपा दफ्तर पहुंचे जाप कार्यकर्ताओं और भाजपाइयों के बीच वीरचंद पटेल पथ पर शुक्रवार को हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले में बीजेपी के सत्यपाल नरोत्तम की ओर से कार्यालय में घुसकर मारपीट करने के मामले में जाप के पूर्व विधायक मनीष यादव, रामचंद्र समेत आठ नामजद व 50 अज्ञात पर कोतवाली में केस दर्ज करा दिया गया है.
बीजेपी के दस नेताओं को नामजद करते हुये 60 कार्यकर्ताओं पर एफआइआर दर्ज
वहीं जाप की ओर से भी बीजेपी के दस नेताओं को नामजद करते हुये 60 कार्यकर्ताओं पर कोतवाली में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसकी पुष्टि कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने की है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya