नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वाले 25 लोगों पर केस
चालान से बचने के लिए नंबर से छेड़छाड़ करने वाले 25 लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज किया है.
संवाददाता, पटना चालान से बचने के लिए नंबर से छेड़छाड़ करने वाले 25 लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज किया है. ट्रैफिक एसपी अपराजित ने बताया कि किसी ने नंबर प्लेट पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर की एक संख्या को किसी ने टेप से, तो किसी ने स्क्रेच व उसे मिटा कर शहर में घूम रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने जांच में अब तक ऐसे 25 लोगों की पहचान हुई है, जिनके खिलाफ बीएनएस की दो धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसमें तीन से सात साल तक की सजा का प्रावधान है. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ युवकों से माफी भी मंगवायी है. ऐसे युवकों का वीडियो भी जारी किया है. माफी मांगने वाले शख्स मनीष ने बताया कि चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर टेप चिपका दिया था. पुलिस ने नोटिस भेज कर गाड़ी से संबंधित डॉक्यूमेंट्स मांगा. आगे से इस तरह की गलती दोबारा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ा गया. इन थानों में केस दर्ज : गांधी मैदान थाने में चार, फुलवारीशरीफ में तीन, पीरबहोर, खगौल, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र व दानापुर दो-दो, जक्कनपुर, पत्रकार नगर, नौबतपुर, दीदारगंज, नदी, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर व अगमकुआं थाने में एक-एक केस दर्ज हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है