राजद प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

दानापुर. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को जनसंपर्क अभियान में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:08 AM

दानापुर. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को जनसंपर्क अभियान में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने शाहपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि बुधवार को शाहपुर भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में राजद प्रत्याशी के समर्थन में राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान भीड़ में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा था. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि दानापुर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक सात आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version