15% घट गये डकैती व दंगा के मामले सांप्रदायिक घटनाओं में भी आयी कमी

गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में 2024 में डकैती के मामलों में 15.36 फीसदी और दंगा के मामलों में 15.82 फीसदी की गिरावट आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:40 AM
an image

15% घट गये डकैती व दंगा के मामले सांप्रदायिक घटनाओं में भी आयी कमी

संवाददाता,पटना

गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में 2024 में डकैती के मामलों में 15.36 फीसदी और दंगा के मामलों में 15.82 फीसदी की गिरावट आयी है. यही नहीं, चोरी के मामले भी 5.93 फीसदी घटे हैं. सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री चौधरी ने कहा कि तत्परता से आसूचना संग्रह व त्वरित कार्रवाई के चलते राज्य में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं में भी उत्तरोत्तर कमी आयी है. इस साल नवंबर माह तक तीन लाख से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी. 83 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. प्रधान सचिव ने बताया कि स्पीडी ट्रायल में गति लाने के लिए हर महीने जिलों के साथ बैठक होती है. इसके साथ ही सभी 40 पुलिस जिलों को चार भागों में बांटकर हर सप्ताह 10-10 जिलों की समीक्षा शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version