कोरोना : नियंत्रण कक्ष में पास व स्वास्थ्य संबंधित 9579 मामले, निबटारा
विकास भवन में कई मामलों के समाधान को लेकर बने नियंत्रण कक्ष में 9,579 मामलों का निबटारा किया गया. पास बनाने, स्वास्थ्य संबंधी, आपदा राहत केंद्रों, कोरोना से संबंधित व आवश्यक सामग्री को लेकर लोगों की समस्याओं को सुनने व समाधान के लिए कई नंबर जारी किये गये थे.
पटना : विकास भवन में कई मामलों के समाधान को लेकर बने नियंत्रण कक्ष में 9,579 मामलों का निबटारा किया गया. पास बनाने, स्वास्थ्य संबंधी, आपदा राहत केंद्रों, कोरोना से संबंधित व आवश्यक सामग्री को लेकर लोगों की समस्याओं को सुनने व समाधान के लिए कई नंबर जारी किये गये थे. इनसे संबंधित नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर प्रतिदिन शिकायतें व सूचनाएं आती है, जिसका समाधान करने के लिए कई पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
कुछ नियंत्रण कक्ष :
जिला स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष 0612-2249964
जिला मुख्य नियंत्रण कक्ष 0612-2219810
जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष 0612-2219090
क्वारेंटिन सेंटरों में रह रहे लोगों से ली जायेगी जानकारी क्वारेंटिन सेंटरों में रह रहे लोगों से जिला प्रशासन जानकारी लेगा. इसके लिए विकास भवन में स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2219090 से लोगों को फोन कर सेंटरों पर दी जाने वाली सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली जायेगी. साथ ही समाधान भी किया जायेगा. आम लोग भी इस नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं.