बाढ़ में दुकान का ताला तोड़ कर डेढ़ लाख नकद और मोबाइल की चोरी

Patna News : शटर तोड़ कर अपराधियों ने बाढ़ थाने के स्टेशन रोड स्थित एलआइसी मोड़ के पास मोबाइल शॉप में लाखों रुपये के मोबाइल एवं अन्य सामान की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:50 AM

प्रतिनिधि, बाढ़

शटर तोड़ कर अपराधियों ने बाढ़ थाने के स्टेशन रोड स्थित एलआइसी मोड़ के पास मोबाइल शॉप में लाखों रुपये के मोबाइल एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरों ने रात के 1:30 बजे मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. चोरों ने लगभग बीस मिनट तक दुकान में चोरी की और बोरी में भर कर सामान ले गये. यह व्यस्ततम इलाका है, जहां हर समय पुलिस टीम मौजूद रहती है. मोबाइल दुकानदार का कहना है कि काउंटर से लोन के डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. वही चोर दुकान से लाखों के विभिन्न ब्रांड के 34 मोबाइल और कई एसेसरीज लेकर भाग गये. रिपेयर करने के लिए आये 28 मोबाइल भी अपराधी अपने साथ ले गये. मोबाइल दुकानदार को शुक्रवार की सुबह दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली. दुकान पर पहुंचने के बाद उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है . दुकान में यत्र तत्र सामान बिखरे थे. तुरंत 112 नंबर पर फोन कर दुकान में चोरी होने की जानकारी दी. बाढ़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उम्मीद है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित हुसैनगंज निवासी अमित कुमार द्वारा थाने में आवेदन दिया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. टेक्निकल टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच करवाया जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version