जाति गणना के पहले दिन पटना जिले में 40 हजार परिवारों की गिनती हुई. जिले में बनाये गये 45 चार्ज में गणनाकर्मियों ने मकानों पर नंबरिंग की. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जूम के माध्यम से जाति आधारित गणना के पहले दिन की प्रगति की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. निर्वाचन मोड में इसका संचालन किया जायेगा. प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर गणना कार्य का अनुश्रवण करना है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस व अन्य पदाधिकारियों को गणना कार्य में प्रतिनियुक्त अपने कर्मियों की उपस्थिति मॉनिटर करने का निर्देश दिया.
शनिवार की सुबह 10 बजे बैंक रोड के रिजवी अपार्टमेंट में लोगों की भीड़ देख लोगों को आश्चर्य हुआ. जैसे ही जानकारी दी गयी कि जाति गणना के लिए मकान की नंबरिंग होनी है, लोगों में फिर आपस में चर्चा होने लगी कि हमारे घर की भी नंबरिंग होगी. जाति गणना के लिए पर्यवेक्षक इंदू कुमारी के साथ पहुंची महिला गणना कर्मियों ने रिजवी अपार्टमेंट की बाहरी दीवार पर एक नंबर डाला.
गणनाकर्मी सूची में भवन संख्या पहले दर्ज किया. इसके बाद अपार्टमेंट में जाकर फ्लैट संख्या 101 की दीवार पर चतुर्भुज आकार का घेरा बना कर 001 नंबर डाला. इसका संकेत मकान संख्या एक के रूप में हुआ. मकान सनोवर आरजू के नाम से है. मकान में रहनेवाले डॉ जफर कमाल अंजुम ने गणनाकर्मी को पूरा डिटेल बताया. उन्होंने घर में रह रहे कुल चार सदस्यों के बारे में जानकारी दी.
इसके बाद गणनाकर्मी ने फ्लैट संख्या 102 पहुंच कर मकान का नंबर संख्या 002 डाला. गणना के लिए पहुंचे कर्मियों में राखी कुमारी, पूनम देवी, विनीता कुमारी, नेहा कुमारी, सीमा सिंह व सुजाता देवी शामिल रहीं. इनके द्वारा डीएम आवास, बैंक रोड, टीएन बनर्जी रोड, छज्जूबाग सहित आसपास के इलाके में गणना हुई.
Also Read: बिहार में जातीय जनगणना की 10 खास बातें जानें, आज से शुरू होगी गिनती, जानिये पहले चरण में क्या होगा
जाति गणना की शुरुआत को लेकर खुद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बैंक रोड पहुंच कर जायजा लिया. साथ में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने अपने सामने गणनाकर्मी से मकान पर नंबर लिखाया. मौके पर उन्होंने कहा कि पहले चरण की जाति गणना मकान की नंबरिंग के साथ शुरू हुई है. यह 21 जनवरी तक चलेगी.
दूसरे चरण में एक से 30 अप्रैल के बीच 26 तरह के ब्योरा भरे जायेंगे. जाति के साथ आर्थिक सर्वे भी होगा. घूमंतु लोगों की भी गणना होगी. पटना जिले में लगभग 20 लाख परिवारों की गणना होगी. गणना के लिए 12696 व 2116 पर्यवेक्षक लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थायी प्रवास की स्थिति में हों, उनकी भी गणना की जायेगी.