कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में कैजुअल वेकेंसी के लिए छात्राएं कर सकती हैं आवेदन
पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से कैजुअल वेकेंसी के लिए नोटिस जारी किया गया है. दरअसल एडमिशन के बाद कुछ विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं. इन्हीं को भरने के लिए इसे निकाला गया है.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से कैजुअल वेकेंसी के लिए नोटिस जारी किया गया है. दरअसल एडमिशन के बाद कुछ विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं. इन्हीं को भरने के लिए इसे निकाला गया है. इच्छुक छात्राएं संबंधित विषयों के लिए कॉलेज के रिसेप्शन काउंटर से आवेदन प्राप्त कर सकती हैं. छात्राएं मेजर विषयों में बीए में हिंदी, फिलाॅसफी, होम साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, संस्कृत, उर्दू, फैशन डिजाइनिंग, सीइएमएस, बीएमसी है. बीएससी में मैथ, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग है. कॉमर्स में एकाउंटिंग एंड फाइनेंस, कॉमर्स प्रोफेशनल और एएमएम में आवेदन कर सकती हैं. बीसीए में कुछ सीटों के लिए छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. माइनर विषयों में आवेदन मांगे गये हैं. बीए में हिंदी, फिलाॅसफी, होमसाइंस, संस्कृत, उर्दू, फैशन डिजाइनिंग, सीइएमएस, बीएमसी, बीएससी में मैथ, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स और एमबायो, कॉमर्स में एकाउंटिंग एंड फाइनेंसिंग और कॉमर्स प्रोफेशनल हैं. एमए में सोशल वर्क, होम साइंस, ज्योग्राफी, अंग्रेजी, एमएससी फिजिक्स, पीजी डिप्लोमा में पीजीडीसीए, पीजीडीएफडी, पीजीडीएफडी, पीजीडीएएमएम और पीजीडीजेएमसी हैं. जिन छात्राओं ने कोई भी एप्लिकेशन फॉर्म नहीं भरा है वह भी कैजुअल वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकती हैं. छात्राएं बाकी की जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है