11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट 24 नवंबर को, बढ़ गया आवेदन शुल्क

कैट 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

-एक अगस्त से 13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सामान्य श्रेणी में 100 व आरक्षित श्रेणी में 50 रुपये बढ़ा आवेदन शुल्क

-रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में

संवाददाता, पटना

देश के 20 आइआइएम संस्थानों में मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा आइआइएम (कॉमन एडमिशन टेस्ट) कैट 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा 24 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. आइआइएम कलकत्ता ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि व परीक्षा तिथि जारी की है. कैट 2024 में शामिल लेने के लिए एक अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. आवेदन https://iimcat.ac.in पर 13 सितंबर शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. इस बार आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है. आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इस बार 1250 रुपये है. 2023 में आवेदन शुल्क 1200 रुपये था. वहीं, इस बार अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2500 रुपये है. 2023 में इन कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपये था.

आवेदन के दौरान पांच परीक्षा शहरों का करना होगा चयन :

कैट 2024 का आयोजन 24 नवंबर को देशभर में के लगभग 170 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा. इसकी जानकारी टाइम पटना के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित होगी. उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकता के क्रम में किन्हीं पांच शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जायेगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पांच नवंबर को जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा. पिछले वर्ष इस परीक्षा में 3.30 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस वर्ष भी अनुमान के मुताबिक इस एंट्रेंस एग्जाम में तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस परीक्षा का उपयोग आइआइएम सहित देश भर के बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए किया जाता है. कैट के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने स्नातक न्यूनतम 50% अंकों के साथ किया है. वहीं, इसके समकक्ष डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि पास प्रतिशत में अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), और दिव्यांग (डीए), दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए योग्यता 45 प्रतिशत ही है.

मोबाइल नंबर और इ-मेल हमेशा में रहे उपयोग:

उम्मीदवारों को पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान एक वैद और विशिष्ट इ-मेल खाता और एक मोबाइल नंबर घोषित करना होगा और उसे बनाये रखना होगा. आइआइएम ने कहा है कि गैर आइआइएम संस्थानों के चयन प्रक्रिया में आइआइएम की कोई भूमिका नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें