बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फुलमलिक गांव के पास शनिवार को गंगा की उपधारा नदी में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव निवासी स्व सुखो यादव का 60 वर्षीय पुत्र नोखी यादव के रूप में हुई है. डूबने की खबर से परिजन में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे अंचल के गोताखोर टीम ने झग्गर और नाव के सहयोग से शव की खोजबीन में जुट गयी और करीब तीन घंटे बाद शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नोखी यादव रोज की तरह शनिवार को भी दिन में करीब एक बजे कई भैंस को लेकर गंगा नदी के पार दियारा जाने के लिए भैंस की पूंछ पकड़ कर नदी पार कर रहा था. बीच धार में पहुंचते ही उसका हाथ भैंस की पूंछ से छूट गया और वह नदी में डूब गया. जब सभी भैंस सुरक्षित नदी पार कर गयी और साथ में पशुपालक नहीं पहुंचा तो दूसरे पशुपालक को शक हुआ और उसने खोजबीन शुरू की तो आस पास मौजूद लोगों ने उसके डूबने की आशंका जतायी. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना घरवालों को दी.
सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि भी घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना थाना और अंचल अधिकारी को दी. इसके बाद अंचल द्वारा भेजे गये प्रशिक्षित गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. शव बरामद होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया.
मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. शिवरात्रि मना रहे आस-पास के लोगों में भी इस घटना को लेकर मातम छा गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से मुआबजे की मांग की. बड़ी संख्या में लोग घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दी.