NEET Paper Leak:नीट पेपर लीक मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीबीआइ ने हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानउल हक और दो अन्य आरोपियों को को देर रात पटना लेकर आयी. प्रिंसिपल के साथ वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन भी साथ में पटना लाए गये. तीनों आरोपियों को शनिवार को सीबीआइ के विशेष अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग सीबीआइ अदालत से करेगी. पटना लाकर इन आरोपियों से अब तक मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी.
रिक्शा चालक से भी की पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ की टीम ने नीट-यूजी 2024 प्रश्न-पत्र बैंक तक ले जाने वाले इ-रिक्शा चालक मनोज कुमार से भी पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि जब भी पूछताछ की जरूरत पड़ेगी, उसे पुन: उपस्थित होना होगा. सीबीआइ की टीम ने एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह ओएसिस स्कल के प्रिंसिपल डॉ एहसानुल हक के दो रिश्तेदारों को भी चरही गेस्ट हाउस में बुलाया था. हालांकि पूछताछ के बाद इन लोगों को भी छोड़ दिया गया है.
जांच के दायरे में हजारीबाग
गौरतलब है कि नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले मे हजारीबाग जांच के दायरे में आया है. यहां पहले पटना पुलिस की इओयू की टीम ने मामले से जुड़े लोगो और संस्थानों से पूछताछ की. बाद में सीबीाआइ ने मामले की जांच शुरू की. 25 जून से ही सीबीआइ की टीम हजारीबाग मे जांच-पड़ताल कर रही थी.
सीबीआई ने तेज की जांच की रफ्तार
बताते चलें कि सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में जांच अब तेज कर दी है. पिछले दिनों पटना से दो आरोपितों की गिरफ्तारी सीबीआई के द्वारा की गयी थी. जिसमें मनीष प्रकाश और आशुतोष शामिल हैं. दोनों को रिमांड पर लेकर सीबीआई अब पूछताछ करेगी. मनीष प्रकाश के ऊपर आरोप है कि उसने ही पटना में उस स्कूल का कमरा बुक कराया था जहां कुछ अभ्यर्थियों को जमा करके नीट एग्जाम शुरू होने से पहले ही उसके प्रश्न-पत्रों को मुहैया कराया गया था और उत्तर रटवाए गए थे.