बिहार के दो मामलों में एक्शन में ED और CBI, दो लोगों पर चार्जशीट तो कई अधिकारियों से हुई पूछताछ

बिहार में बालू घोटाला और डाकघर में भ्रष्टाचार मामले में जांच एजेंसियां एक्शन में है. दो लोगों पर चार्जशीट किया गया जबकि अलग मामले में कई सरकारी कर्मियों से पूछताछ की गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 27, 2024 7:19 AM

बिहार में बालू घोटाला मामले में इडी ने दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. वहीं सासाराम डाकघर भ्रष्टाचार में सीबीआइ ने पदाधिकारियों-कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की है. अवैध बालू खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में इडी ने मंगलवार को दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया. इडी ने इस बालू घोटाले में पटना सिविल कोर्ट स्थित एक विशेष अदालत में आदित्य मल्टीकॉम के सीए जय नारायण गुप्ता और बालू माफिया अजय कुमार के खिलाफ चार्जशीट किया.

क्या है बालू घोटाला मामला?

सीए और बालू काराबारी पर इडी ने पीएमएल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इडी ने जयनारायण गुप्ता काे नौ अक्तूबर काे काेलकाता से और अजय को 28 सितंबर को धनबाद से गिरफ्तार किया था. आदित्य मल्टीकॉम के ठिकाने से इडी ने 35 लाख अनकाउंटेट कैश बरामद किये थे. खास बात यह है कि जय नारायण गुप्ता के काेलकाता स्थित परिसर से केंद्रीय एजेंसी के जांच अधिकारियों को वित्तीय अनियमितताओं में उनकी संलिप्तता के बारे में पुख्ता सुराग मिले थे. जय नारायण गुप्ता के आवासीय पता पर ही आदिल्य मल्टीकॉम का पता दिखाया गया है.बालू सिंडिकेट के जुड़े 12 लोगों को इडी गिरफ्तार कर चुकी है.

ALSO READ: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल-शिक्षक और छात्रों को पुलिस ने पीटा, जानिए लाठीचार्ज की वजह…

हेड पोस्ट आफिस में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई का एक्शन

सासाराम के हेड पोस्ट आफिस में सीबीआइ ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआइ की एक टीम ने यहां काम करने वाले पदाधिकारियों-कर्मचारियों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.सीबीआइ ने गुप्त सूचना के बाद 18 अक्तूबर को आरा से तत्कालीन डाक अधीक्षक को 3.47 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच एजेंसी ने रिश्वतखोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच- पड़ताल प्रारंभ की थी.

सीबीआई के रडार पर एक पदाधिकारी

इसी कड़ी में मंगलवार को सीबीआइ की एक टीम पटना से सासाराम पहुंची और हेड पोस्ट आफिस में पदाधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की. रिश्वतखोरी प्रकरण में जांच एजेंसी को एक अन्य पदाधिकारी पर भी शक है जिसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version