NEET Paper Leak: CBI के लिए बेहद जरूरी थी बिहार के रॉकी की गिरफ्तारी, जानिए क्या थी उसकी भूमिका…
नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई के लिए बिहार के रॉकी की गिरफ्तारी बेहद खास थी. जानिए उसकी क्या भूमिका रही है...
Neet Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले के एक प्रमुख आरोपी राकेश कुमार उर्फ रॉकी को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के नालंदा निवासी रॉकी की गिरफ्तारी बुधवार की देर रात झारखंड में की गयी. इसके लिये सीबीआइ की विशेष टीम कई दिनों से झारखंड में डेरा डाली हुई थी. गुरुवार को उसे पटना में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश हर्षवर्धन सिंह की कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआइ की दरखास्त पर कोर्ट ने उसे 10 दिनों की रिमांड पर सीबीआइ को सौंप दिया.
नीट पेपर लीक मामले का अहम किरदार
रॉकी को नीट पेपर लीक मामले के अहम किरदारों में से एक माना जाता है. संजीव मुखिया और रॉकी अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उनकी सेटिंग कराते थे. रॉकी ने ही नीट पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में चिंटू के मोबाइल पर भेजा था. जिसे खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल के हॉस्टल में ठहरे 35 अभ्यर्थियों को 3 से 4 मई की देर रात तक साल्व पेपर रटवाया गया था. इस मामले में पेपर लीक के खुलासा होने के बाद से ही रॉकी की तलाश की जा रही थी. इस दौरान सीबीआइ रॉकी के करीबी माने जाने वाले चिंटू, मुकेश, आशुतोष और मनीष प्रकाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. जिसमें रॉकी के बारे में जानकारी मिली थी.
ALSO READ: VIDEO: तबाही मचा रही कोसी को गीत गाकर मना रही महिलाएं, भागलपुर में 21 घर नदी में ढहकर गिर चुके
रॉकी की गिरफ्तारी के लिए चली ताबड़तोड़ छापेमारी
रॉकी की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआइ ने 17 दिनों में बिहार और झारखंड में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. लगभग एक सप्ताह पहले रॉकी की तलाश में उसके बिहारशरीफ के गजेंद्र बिगहा गांव स्थित घर पहुंची थी. जहां उसके घर पर ताला लगा था. सीबीआइ की टीम ने आसपास के लोगों के मौजूदगी में घर का ताला तोड़ करके गहन तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान रॉकी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी.
रिमांड पर पूछताछ के बाद जेल भेजे गए आरोपित
नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से गिरफ्तार और पूछताछ के लिये रिमांड पर लिये गये अमन सिंह, एहसान उल हक, इम्तियाज और जमालुद्दीन की रिमांड अवधि समाप्त होने क बाद चारों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें वापस न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. इन सब की रिमांड अवधि 11 जुलाई को खत्म हुई.