23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neet Paper Leak: पेपर लीक मामले में बिहार से दो और आरोपी गिरफ्तार, CBI ने पटना से दबोचा

सीबीआई ने बिहार के दो और लोगों को NEET-UG पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक उम्मीदवार था, और दूसरा व्यक्ति एक अन्य उम्मीदवार के पिता थे.

Neet Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन लगातार जारी है. मंगलवार को सीबीआई ने इस मामले में बिहार से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पहला व्यक्ति सन्नी खुद एक अभ्यर्थी है. जबकि दूसरा रंजीत नाम का शख्स किसी अन्य परीक्षार्थी का पिता है. गिरफ्त में आया एक आरोपी सन्नी कुमार नालंदा जबकि दूसरा आरोपी रंजीत है जो मूल रूप से गया का रहने वाला है. दोनों की गिरफ्तारी पटना के कंकड़बाग से हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अब तक 10 गिरफ्तारी

नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई से सीबीआई के पास आने के बाद से सीबीआई की टीम पटना में ही है. जांच एजेंसी की आरोपियों से पूछताछ के साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें भी जारी हैं. जांच एजेंसी ने अपनी कार्रवाई के दौरान अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना के कंकड़बाग में सीबीआई टीम ने पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया.

Also Read: पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा JDU में शामिल, कहा-पहले जदयू दिल में था, अब दल में हूं

कंकड़बाग में छिपे होने की मिली थी जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज गिरफ्तार आरोपियों में एक नीट यूजी पेपर देने वाला परीक्षार्थी है तो दूसरा परीक्षा देने वाले छात्र का पिता है. सीबीआई को इन दोनों लोगों के बारे में पूछताछ के दौरान जानकारी मिली थी. इनके पटना के कंकड़बाग में छिपे होने की जानकारी थी. जिसके बाद जांच एजेंसी ने कंकड़बाग में इनके ठिकाने पर धावा बोल इन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्त में आया एक आरोपी सन्नी कुमार नालंदा जबकि दूसरा आरोपी रंजीत है जो मूल रूप से गया का रहने वाला है. रंजीत ने नीट परीक्षा में अपने बेटे की सेटिंग करायी थी. रंजीत का बेटा गिरफ्तार नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें