NEET Paper Leak Case: CBI को मिली दो आरोपियों की रिमांड

नीट पेपर लीक मामले में पटना की विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपी बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार को सीबीआई रिमांड पर भेज दिया.

By Anand Shekhar | June 26, 2024 7:57 PM
an image

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिल गई है. बुधवार को विशेष कोर्ट में सीबीआई के आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने आरोपी चिंटू और मुकेश की रिमांड अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए सीबीआई को सात दिन की पुलिस रिमांड दी है. कोर्ट ने सीबीआई के वकील का पक्ष सुनने के बाद यह फैसला सुनाया है.

चार जुलाई तक के लिए मिली रिमांड

विशेष अदालत ने जेल में बंद अभियुक्त चिंटू उर्फ बलदेव और मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए 27 जून 2024 से 4 जुलाई 2024 तक के लिए सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारागार बेऊर जेल के अधीक्षक को दिया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि दोनों अभियुक्तों की चिकित्सकीय जांच करने के बाद उनसे पूछताछ की जायेगी. पूछताछ के बाद चिकित्सकीय जांच कराकर 4 जुलाई 2024 को दिन के 11 बजे तक न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर देना है.

सीबीआई ने मंगलवार को दायर की थी याचिका

इससे पहले मंगलवार को केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में अपनी दर्ज एफआईआर विशेष अदालत में जमा कर दी थी. सीबीआई ने यह एफआईआर पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दर्ज की है. सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आठ लोगों को नामजद जबकि एक अन्य को आरोपी बनाया गया है. जिन्हें प्राथमिकी में नामजद किया गया है उनमें अमित आनंद, आयुष राज, नीतीश कुमार, राकी, अखिलेश, सिकंदर यादवेंदु, बिट्टू, संजीव के अलावा एक अन्य का नाम शामिल है. 

सीबीआई ने मंगलवार को ही विशेष अदालत में दो अर्जी भी दाखिल की थी. एक अर्जी पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपियों की पेशी के लिए थी और दूसरी अर्जी जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड के लिए थी. मामले में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने सीबीआई को दो अभियुक्तों की रिमांड सौंप दी है.

चिंटू ने प्रश्न पत्र व आंसर रटवाया था अभ्यर्थियों को

चिंटू व मुकेश को देवघर से इओयू की टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को प्रश्न पत्र किसी प्रोफेसर के माध्यम से आया था. इसके बाद प्रश्न पत्र को मेडिकल स्टूडेंट से हल करवाया गया और उसे चिंटू के व्हाट्सएप पर भेजा गया. चिंटू ने उसका प्रिंट निकाला और खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में रहे 30 अभ्यर्थियों को रटवाया था. मुकेश को भी प्रश्न पत्र व आंसर के संबंध में पूरी जानकारी थी. क्योंकि चिंटू व मुकेश एक ही ग्रुप के हैं. इन दोनों को इओयू ने एक साथ देवघर से गिरफ्तार किया था.

अब तक 13 को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

इस मामले में शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने अभी तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसमें पटना के दानापुर का निवासी आयुष राज, रोहतास निवासी बिट्टू कुमार, दानापुर निवासी अखिलेश कुमार, समस्तीपुर निवासी सिकंदर यादवेंदु, पटना के नेपाली नगर निवासी आशुतोष कुमार, पटना के ही एकंगरसराय क्षेत्र निवासी रोशन कुमार, गया जिले का नीतीश कुमार, समस्तीपुर का अनुराग यादव, रांची का अभिषेक कुमार, गया के बाराचट्टी क्षेत्र का निवासी शिवनंदन कुमार, रांची का अवधेश कुमार, पटना का अमित आनंद और समस्तीपुर की एक महिला रानी कुमारी शामिल हैं.

Also Read: नीट पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पहुंची EOU कार्यालय

Exit mobile version