सासाराम डाकघर भ्रष्टाचार में सीबीआइ ने की पूछताछ
सासाराम के हेड पोस्ट आफिस में सीबीआइ ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआइ की एक टीम ने यहां काम करने वाले पदाधिकारियों-कर्मचारियों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.
पटना. सासाराम के हेड पोस्ट आफिस में सीबीआइ ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआइ की एक टीम ने यहां काम करने वाले पदाधिकारियों-कर्मचारियों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.सीबीआइ ने गुप्त सूचना के बाद 18 अक्तूबर को आरा से तत्कालीन डाक अधीक्षक को 3.47 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था.इसके बाद जांच एजेंसी ने रिश्वतखोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच- पड़ताल प्रारंभ की थी.इसी कड़ी में मंगलवार को सीबीआइ की एक टीम पटना से सासाराम पहुंची और हेड पोस्ट आफिस में पदाधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की.रिश्वतखोरी प्रकरण में जांच एजेंसी को एक अन्य पदाधिकारी पर भी शक है जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है