लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी यादव तक पहुंची जांच की आंच, CBI ने निजी सचिव संजय यादव से की पूछताछ

सीबीआइ द्वारा तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद संजय यादव को शनिवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 9:29 PM

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम के जांच की आंच अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तक पहुंच गई है. शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव से रेलवे में कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले के संबंध में पूछताछ की. यह कथित घोटाला तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद के मंत्री रहने के दौरान का है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ द्वारा तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद संजय यादव को शनिवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था. उन्होंने कहा कि संजय यादव को पहले भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने सीबीआइ के नोटिस को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी थी.

सीबीआइ कर रही पूछताछ 

अधिकारियों ने बताया कि संजय यादव ने 2015 में तेजस्वी के उप मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी उनके निजी सचिव के तौर पर काम किया था. इधर, संजय यादव ने दावा किया कि वह न तो लालू प्रसाद या घोटाले में नामित उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े हैं और न ही उनका कथित अपराध से कोई संबंध है. गौरतलब है कि सीबीआइ लालू प्रसाद के करीबी और ओएसडी रहे भोला यादव को अरेस्ट कर भी पूछताछ कर चुकी है.

16 लोगों पर चार्जशीट

इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने लालू, राबड़ी व मीसा भारती समेत 16 लोगों पर चार्जशीट दायर कर दिया. सीबीआइ ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी साझा की थी कि जांच के दौरान यह यही पाया गया है कि सेंट्रल रेलवे के जीएम और सीपीओ के द्वारा जिन भी लोगों को नौकरी रेलवे में दी गयी उनके नाम या उनके रिश्तेदारों के नाम से जमीन आरोपितों के नाम पर रजिस्ट्री कराई गई. सीबीआई ने जमीन की कीमत में हेराफेरी का भी दावा किया है. आवेदकों के कागजात में भी गड़बड़ी पाई गयी.

Next Article

Exit mobile version