सीबीआइ पैसे की बरामदगी को कर रही मशक्कत
नीट पेपर लीक मामले में पैसे का बड़ा खेल हुआ है. सीबीआइ अभिभावकों से लेकर सेटरों से भी इसको लेकर पूछताछ कर रही है.
संवाददाता, पटना नीट पेपर लीक मामले में पैसे का बड़ा खेल हुआ है. सीबीआइ अभिभावकों से लेकर सेटरों से भी इसको लेकर पूछताछ कर रही है. पैसे नकद दिये गये या अकाउंट में, उसकी भी पड़ताल हो रही है. चिंटू, मुकेश, एहसानुल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन, अमन सिंह सहित अन्य आरोपितों ने पूछताछ के दौरान नीट पेपर लीक का सीधा संबंध रॉकी और संजीव मुखिया बताया है. ऐसे में रॉकी की गिरफ्तारी के साथ ही अब नीट पेपर लीक की पूरी योजना के बारे में सीबीआइ जानने की कोशिश कर रही है. नीट यूजी मामले में सीबीआइ की तीन अलग-अलग टीम काम कर रही है. एक टीम को आरोपियों से पूछताछ, दूसरी टीम को मिली सूचना के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश और तीसरी टीम को सूचनाओं के मुताबिक सबूतों को एकत्रित करने को लेकर लगाया गया है. सीबीआइ यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में एकत्रित सूचनाओं के आधार पर बिहार में उसके लिंक को जोड़ने की कोशिश भी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है