15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Paper Leak: मास्टरमाइंड संजीव मुखिया CBI के रडार पर, गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई बीते 40 दिनों से जांच कर रही है. इस मामले में अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई जानकारी नई कर सामने आई है. जिसके आधार पर सीबीआई ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है.

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की गतिविधियां जारी हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी पेपर लीक मामले को अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सीबीआई ने अपनी जांच शुरू करने के बाद से अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. अब पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया जांच एजेंसी के रडार पर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने जाल बिछा दिया है.

मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश तेज

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संजीव मुखिया को लेकर जांच एजेंसी को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिसके बाद सीबीआई ने मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए अपने नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी को कुछ पुख्ता जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर वह अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए संजीव तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

भुवनेश्वर से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सरगना के बारे में मिले कुछ ठोस सबूत

केंद्रीय जांच एजेंसी को मुंबई से गिरफ्तार सॉल्वर रौनक राज और पिछले बुधवार को भुवनेश्वर से गिरफ्तार तीन आरोपियों रंजीत, अमित और धीरेंद्र से पूछताछ में मुखिया के बारे में कुछ ठोस सबूत मिले हैं. जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसी ने सीबीआई के नेटवर्क दफ्तरों से जानकारी साझा कर संजीव मुखिया को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया है. सूत्रों की माने तो जांच एजेंसी को उम्मीद है कि अब मुखिया उसकी पहुंच से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रह सकता है.

Also Read: Bihar News: मिड डे मील में मिला चूहा और कपड़े का थैला, दो स्कूलों के हेडमास्टर निलंबित, रसोइया भी कार्यमुक्त

सीबीआई ने 23 जून को शुरू की थी जांच

सीबीआई से पहले पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही थी. पेपर लीक मामले की जानकारी मिलने के बाद 5 मई को शास्त्री नगर में एफआईआर दर्ज की गई थी. सीबीआई ने 23 जून से मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में पेपर लीक मामले के 38 आरोपियों को बिहार पुलिस, आर्थिक अपराध इकाई और सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने इस मामले में पहली चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें