Bihar News: रेलवे इंजीनियर के यहां CBI का छापा, 31 लाख कैश बरामद
CBI Raid On Railway Engineer, Latest Bihar News: सीबीआइ की विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में हाजीपुर स्थित पूर्व-मध्य रेलवे के जोनल मुख्यालय में तैनात चीफ इंजीनियर रविश कुमार के पटना स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की. बुधवार की देर शाम तक चली इस छापेमारी में उनके कार्यालय और आवास समेत अन्य ठिकानों पर गहन जांच की गयी.
CBI Raid On Railway Engineer, Latest Bihar News: सीबीआइ की विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में हाजीपुर स्थित पूर्व-मध्य रेलवे के जोनल मुख्यालय में तैनात चीफ इंजीनियर रविश कुमार के पटना स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की. बुधवार की देर शाम तक चली इस छापेमारी में उनके कार्यालय और आवास समेत अन्य ठिकानों पर गहन जांच की गयी. रेलवे के जोनल मुख्यालय में तैनात चीफ इंजीनियर रविश कुमार के ठिकानों पर सीबीआइ की विशेष टीम छापेमारी से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
इस दौरान 31 लाख कैश के अलावा गहने और कई स्थानों पर जमीन-फ्लैट के कागजात मिले हैं. बड़ी संख्या में शेयर, पॉलिसी समेत अन्य माध्यमों में निवेश के कागजात भी मिले हैं. सीबीआइ ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारियों ने उनसे अवैध संपत्ति के मामले में पूछताछ भी की है.
सीबीआइ ने जांच में यह पाया कि चीफ इंजीनियर के पद पर रहते हुए जनवरी 2009 से अक्तूबर 2020 के बीच उन्हें वेतन के रूप में 1.04 करोड़ रुपये और पत्नी समेत अन्य माध्यमों से करीब 40 लाख रुपये की आय हुई. इस तरह से उनकी कुल आय 1.44 करोड़ हुई. इसमें उनके सभी तरह के खर्च के रूप में करीब 67.41 लाख रुपये की कटौती करने पर करीब 33 लाख रुपये उनकी बचत के रूप में है.
लेकिन, इस अवधि में उनकी बचत 76.59 लाख से ज्यादा की है. इसके अलावा उनके पास बरामद कागजात और संपत्ति के विवरण के आधार पर रविश कुमार और उनके परिवार वालों के नाम पर 34 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति मौजूद है, जो उनकी वास्तविक बचत से करीब 26.50 करोड़ ज्यादा है. इस तरह से उनकी वास्तविक आय से करीब 183.40% ज्यादा की संपत्ति बरामद की गयी है. यह उनकी अवैध कमाई के बड़े स्रोत को बताया है. उनकी सभी संपत्तियों का मूल्यांकन सरकारी मूल्य पर किया गया है. अगर इसे बाजार मूल्य पर निकाला जाये, तो यह करीब पांच गुना ज्यादा होगा.
फिलहाल सीबीआइ उनके पास से बरामद सभी कागजात की गहन छानबीन करने में जुटी है. इसके बाद इनकी अवैध संपत्ति में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है. उनके पटना के अलावा नयी दिल्ली, केरल समेत अन्य स्थानों पर जमीन और फ्लैट के बारे में जानकारी मिली है. फिलहाल इनकी जांच चल रही है.
Also Read: Jharkhand News: आज ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी हड़ताल, बंद रहेंगे कई बैंक, इधर फर्जी डोमिसाइल से MBBS सीटों पर कब्जा करने की तैयारी
तमिलनाडु के सहायक निदेशक के यहां भी छापेमारी
सीबीआइ बिहार के अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तमिलनाडु स्थित कार्यालय में तैनात सहायक निदेशक एस रामाकृष्णन के यहां भी डीए केस में छापेमारी की है. इनके पास से 76 लाख कैश के अलावा अन्य कई स्थानों पर संपत्ति के कागजात मिले हैं. इनके चेन्नई के अलावा कोची, एर्नाकुलम, कोलम समेत 15 स्थानों पर संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इनकी जांच चल रही है.
राजस्व कर्मी पर 78.58 लाख का डीए केस
मुजफ्फरपुर. कांटी के राजस्व कर्मचारी अशाेक कुमार सिंह के चैनपुर स्थित अावास से निगरानी टीम को पांच लाख कैश, करीब आठ लाख रुपये के गहने, 12 बैंक खाते और जमीन के 14 डीड मिले हैं. इनके खिलाफ अवैध ढंग से 78.58 लाख रुपये अाय से अधिक अर्जित करने का मामला दर्ज है. निगरानी की छानबीन में स्पष्ट हुअा है कि अशाेक कुमार सिंह का 17 दिसंबर 1987 से अगस्त 2020 तक कुल 69.68 लाख रुपये अाय हुई, जबकि प्रारंभिक जांच में इनकी संपत्ति 1.48 कराेड़ रुपये की पायी गयी है.
Posted By: Sumit Kumar Verma