22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neet Paper Leak का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी भी रडार से दूर, CBI ने सारे नेटवर्क सक्रिय किए

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी भी सीबीआई की पकड़ से दूर है. सीबीआई ने अब अपने तमाम नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है. जानिए तैयारी...

Neet Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की गतिविधियां लगातार जारी है.अभी तक इस मामले में गिरफ्तार 49 आरोपियों में से 40 के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.लेकिन इस कांड का मास्टर माइंड माने जाने वाले संजीव मुखिया अभी भी सीबीआइ के रडार से दूर है. सीबीआइ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संजीव मुखिया के संबंध में जांच एजेंसी को कई अहम जानकारियां मिली हैं.

सीबीआई ने अपने तमाम नेटवर्क को सक्रिय किया

जांच एजेंसी को जो जानकारी मिली है उसके आधार पर संजीव मुखिया को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए सीबीआइ ने अपने सारे नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि मुंबई से गिरफ्तार साल्वर रौनक राज और भुवनेश्वर से गिरफ्तार रंजीत, अमित और धीरेंद्र से पूछताछ के दौरान मुखिया के बारे में कुछ प्रमाण मिले थे,जिसके आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी संजीव मुखिया की गिरफ्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

ALSO READ: गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से वामदल को बड़ी साजिश की आशंका, जदयू ने भी सख्त लहजे में चेताया…

एनआइटी जमशेदपुर के पंकज कुमार ने ओयसिस स्कूल से लीक किया था पेपर

सीबीआइ द्वारा दायर चार्जशीट में एनआइटी जमशेदपुर के छात्र पंकज कुमार को मुख्य तौर पर प्रमुख आरोपियों में से एक रूप में पेश किया है.चार्जशीट के अनुसार हजारीबाग के ओयसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसानुल और वाइस प्रिंसिपल इमतियाज आलम की मदद से जमशेदपुर एनआइटी के छात्र पंकज कुमार ने नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक किया था.पंकज ने स्कूल के स्ट्रांग रूम से नीट यूजी का पेपर,नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के ट्रंक को विशेष तरीके और विशेष टूल से खोलकर फोटो खींच लिया था.पेपर परीक्षा केंद्र पर पांच मई को होने वाली परीक्षा के लिए एक दिन पहले लाये गये थे.उसके बाद पंकज ने उसे हजारीबाग गेस्ट हाउस में बैठे सुरेंद्र कुमार शर्मा को सौंप दिया.शर्मा ने पेपर गेस्ट हाउस में बैठे साल्वर को दिये गये थे.

सीबीआइ को मिले थे 21 मोबाइल फोन

सीबीआइ नीट यूजी पेपर लीक मामले में आरोपियों द्वारा उपयोग में लाये गये 21 मोबाइल फोन को भी बरामद किया.दिचलस्प यह है कि सभी मोबाइल अलग-अलग जगह पर पानी में फेक दिये गये थे.इस केस में जैसे-जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ेगा कुछ और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें