पटना : सीबीएसइ 10वीं के रिजल्ट जारी करने के बाद अंकों के पुनर्मूल्यांकन और सत्यापन के दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अंकों का सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन ऑनलाइन ही होगा. इसके लिए शुल्क भी देना होगा. 10वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए 20 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. 500 रुपये प्रति सब्जेक्ट छात्रों को देने होंगे.
24 जुलाई तक आवेदन की अंतिम तिथि है. वहीं मूल्यांकित कॉपियों की फोटोकॉपी लेने के लिए चार अगस्त से आवेदन शुरू होगा. पांच अगस्त की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को 500 रुपये प्रति आंसर बुक के देने होंगे. जबकि पुनर्मूल्यांकन के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे 10 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. 11 अगस्त की शाम पांच बजे तक आवेदन लिया जायेगा. इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपया देने होंगे. छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
कंपार्टमेंट परीक्षा में हो सकते हैं शामिल : सीबीएसइ 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए जिन्हें एक विषय में पास मार्क्स नहीं आ पाया है या ऐसे छात्र जो एक भी विषय की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये हैं, उनके लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा लेगा. इसकी तिथि जल्द ही घोषित होगी. साथ ही, जो छात्र इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन किए थे या दूसरी बार कम्पार्टमेंट के लिए अप्लाई किये थे और उनकी परीक्षा नहीं ली जा सकी, उन्हें भी इन परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया जायेगा.