18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE: 10वीं के टर्म वन का रिजल्ट जारी, 100 प्रतिशत छात्र पास, स्कूलों को भेजे गये छात्रों के नंबर

सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिये हैं. नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट और मार्क्स की जानकारी विद्यार्थियों को दे दी गयी है.

पटना. सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के टर्म वन की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड की ओर से छात्रों का रिजल्ट सभी स्कूलों को भेजा गया है. शहर के विभिन्न स्कूलों की ओर से बताया गया कि यह केवल टर्म वन परीक्षा का परिणाम है, इसलिए छात्रों को अभी मार्कशीट या पासिंग सर्टिफिकेट नहीं दिया जायेगा. छात्रों को टर्म वन में आये मार्क्स की जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से दे दी जायेगी. मालूम हो कि टर्म वन परीक्षा में प्रत्येक विषय में 40 मार्क्स के सवाल पूछे गये थे. इसके लिए विद्यार्थियों से 55 सवाल पूछे गये थे, जिनमें से 40 प्रश्नों का ही उत्तर विद्यार्थियों को देना था. वहीं, अप्रैल में होने वाली टर्म टू की परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी किया जायेगा.

विद्यार्थियों को मार्कशीट का डिक्लेरेशन भी टर्म टू की परीक्षा के बाद ही जारी होगा. शहर के विभिन्न स्कूलों के 10वीं के सभी विद्यार्थी टर्म टू की परीक्षा में बैठने के लिए क्वालिफाइ हो गये हैं. बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों को टर्म टू परीक्षा देने के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. यहां दसवीं में फुल मार्क्स लाने वाले बच्चों की कुल संख्या 226 है. वहीं डीएवी- बीएसइबी के प्राचार्य ने बताया कि फाइनल रिजल्ट टर्म टू के बाद ही जारी किया जायेगा. इसके अलावा बाल विद्या निकेतन स्कूल की निहारिका निधि ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. प्राचार्या कुमारी अन्नु सिंह ने बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया ह. सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिये हैं. नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट और मार्क्स की जानकारी विद्यार्थियों को दे दी गयी है.

जल्द ही जारी किये जायेंगे 12वीं टर्म वन के परिणाम

सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि स्कूलों को 10वीं के विद्यार्थियों के थ्योरी की परीक्षा में प्राप्त अंक भेजे गये हैं. स्कूलों द्वारा अपलोड किये गये मार्क्स को ही बोर्ड ने जारी किया. इस बार विद्यार्थियों के इंडिविजुअल परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं किये जायेंगे. इसके साथ ही वैसे विद्यार्थी जो टर्म वन परीक्षा में कोविड के कारण अनुपस्थित रहे या फिर किसी ओलंपियाड के कारण परीक्षा नहीं दे पाये, उनके मार्क्स जारी नहीं किये गये हैं. ऐसे विद्यार्थियों का मूल्यांकन टर्म टू की परीक्षा के आधार पर ही किया जायेगा. अभी केवल थ्योरी के मार्क्स साझा किये गये हैं. प्रेक्टिकल, प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स स्कूलों के पास ही हैं.

टर्म टू के परिणाम के बाद तय होगा टर्म वन और टू के अंक का वेटेज

बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि फिलहाल टर्म वन और टर्म टू का वेटेज तय नहीं किया गया है. इससे टर्म वन के कितने प्रतिशत और टर्म टू के कितने प्रतिशत को फाइनल रिजल्ट में जोड़ा जायेगा यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है. टर्म टू के परिणाम जारी करते समय वेटेज को तय किया जायेगा. इसके अलावा परीक्षा सेंटरों में भी कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. स्कूलों द्वारा निर्धारित सेंटरों पर ही विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी.

प्राप्त अंक में आपत्ति होने पर विद्यार्थी कर सकते हैं शिकायत

टर्म वन परीक्षा परिणाम के साथ मार्क्स पर आपत्ति होने पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शिकायत दर्ज कराने के लिए डिस्पुट रेड्रेसल मेकानिजम को जारी किया गया है. 26 मार्च तक यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी. बोर्ड ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट cbse.nic.in पर लिंक शेयर किया है. टर्म टू परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें