20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 12वीं का प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में, जानिए पटना के स्कूलों में परीक्षा की तारीख

पटना के अधिकतर स्कूलों में जनवरी के पहले सप्ताह से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरु कर दी जायेगी. इसमें विभिन्न सब्जेक्ट और क्लास के बच्चों को रॉल नंबर के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जायेगी. स्कूलों में 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 15 दिनों तक आयोजित की जायेगी.

CBSE की ओर से स्कूलों को एक जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है. सभी स्कूलों को 15 फरवरी तक 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिल परीक्षा समाप्त कराने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों में 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल के शिक्षक ही लेंगे. वहीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा एक्सटर्नल एग्जामिनर की ओर से लिया जायेगा. 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा सीबीएसई की ओर से शिक्षकों की सूची देने के बाद स्कूल समय निर्धारित कर प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेंगे.

एक दिन में 25 से 35 विद्यार्थियों का होगा प्रैक्टिकल

पटना के अधिकतर स्कूलों में जनवरी के पहले सप्ताह से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरु कर दी जायेगी. इसमें विभिन्न सब्जेक्ट और क्लास के बच्चों को रॉल नंबर के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जायेगी. स्कूलों में 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 15 दिनों तक आयोजित की जायेगी. एक दिन में 25 से 35 विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करायी जायेगी.

प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद 10वीं की शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

शहर के विभिन्न स्कूलों में 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू कर दी गयी है. 10वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा प्री-बोर्ड परीक्षा के साथ ही आयोजित करायी जायेगी. केंद्रीय विद्यालय में 2 जनवरी से 10वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू कर दी जायेगी. वहीं संत कैरेंस हाइस्कूल में भी 20 जनवरी के बाद 10वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. संत डोमेनिक हाइस्कूल में 2 जनवरी से 10वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी.

Also Read: CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की फर्जी डेटशीट इंटरनेट पर वायरल, बोर्ड ने जारी किया स्पष्टीकरण

इन स्कूलों में इस दिन से शुरू होगी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा

  • संत कैरेंस हाइस्कूल- 10- 21 जनवरी

  • संत डोमेनिक हाइस्कूल- 5- 20 जनवरी

  • डीएवी बीएसइबी- 14- 25 जनवरी

  • रेडिएंड इंटरनेशनल स्कूल- 9- 21 जनवरी

  • केंद्रीय विद्यालय- 5- 22 जनवरी

  • संत माइकल हाइस्कूल – 14- 25 जनवरी

  • बाल्डविन एकेडमी- 5- 22 जनवरी

  • लोयोला हाइस्कूल- 12- 24 जनवरी

  • नॉट्रेडेम एकेडमी- 10- 24 जनवरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें