कैंपस : सीबीएसइ : नेशनल अवाॅर्ड के लिए स्कूली शिक्षक आठ तक कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नेशनल अवाॅर्ड 2023-24 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 7:48 PM

संवाददाता, पटना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नेशनल अवाॅर्ड 2023-24 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें बोर्ड से एफिलिएटेड सभी स्कूलों के शिक्षक आठ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह अवाॅर्ड वैसे शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने खास सहयोग से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. इस अवाॅर्ड के लिए वैसे शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास लगातार 10 वर्षों तक पढ़ाने का अनुभव है. बोर्ड की ओर से अवाॅर्ड के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट में 24 टॉप स्कोर करने वाले शिक्षकों को सेलेक्ट किया जायेगा. इनमें से नेशनल लेवल स्क्रूटनी टीम छह शिक्षकों का सेलेक्शन नेशनल अवॉर्ड के लिए करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version