CBSE Board Exam: आज से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 10 बजे के बाद परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश
CBSE Board Exam: आज से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जायेगी. सुबह 10 बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी.
CBSE Board Exam: सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू हो जायेगी. शहर के 54 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू की जायेगी. बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि सुबह 10 बजे तक परीक्षा सेंटर पर पहुंच जायें. सुबह 10 बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. पहले दिन 10वीं के विद्यार्थियों की इंग्लिश और 12वीं के विद्यार्थियों की आंत्रप्नोयरशिप की परीक्षा आयोजित की जायेगी. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से 1.35 लाख विद्यार्थी और 12वीं में 58 हजार के करीब विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले जानें जरुरी बातें
परीक्षार्थियों को इंविजिलेटर की ओर से दिये जाने वाले निर्देशों का पालन करने का सलाह दिया गया है. इसके साथ ही आंसर बुक और अटेंडेंस शीट पर रॉल नंबर और क्वेश्चन पेपर सेट नंबर लिखना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को मोबाइल और कोई भी एलेक्ट्रोनिक डिवाइस साथ नहीं लाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी केवल पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर, जियोमेट्री इंस्ट्रूमेंट, कलर, एडमिट कार्ड लेकर जा सकते हैं. बोर्ड की ओर से शुक्रवार को वेबिनार आयोजित कर सभी स्कूलों के प्राचार्यों को परीक्षा ड्यूटी में मुस्तैदी के साथ कार्य करने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. इसके साथ ही समय पर मूल्यांकन कार्य को पूरा करने को लेकर निर्देशित किया गया.
मैट्रिक परीक्षा के लिए कल से काम करेगा नियंत्रण कक्ष
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए 1600 से अधिक केंद्र राज्यभर में बनाये गये हैं. परीक्षा में 15.86 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की परेशानियों को दूर करने के लिए नियंत्रण कक्ष 16 फरवरी से काम करना शुरू कर देगा. परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभिभावक, विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, नोडल पदाधिकारी (शिक्षा विभाग द्वारा नामित), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी किसी भी तरह की सूचना प्राप्त कर सकेंगे. नियंत्रण कक्ष 16 फरवरी रविवार सुबह छह बजे से लेकर 25 फरवरी शाम यानी परीक्षा समाप्त होने के बाद छह बजे तक अनवरत कार्यरत रहेगा. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 0612-2232257 और 0612-2232227 पर सूचित कर तुरंत समाधान प्राप्त किया जा सकता है.