सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम को लेकर बनाई नयी रणनीति, परीक्षा लेट शुरू होने के बाद भी समय पर जारी होगा रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम को लेकर अलग से नयी रणनीति भी बनायी है. इस बार बोर्ड मुख्य विषयों की परीक्षा पहले आयोजित करेगा. अभी तक बोर्ड मुख्य विषयों की परीक्षा बाद में आयोजित कराता था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 11:37 AM

पटना. सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म टू परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा काफी लेट से शुरू हो रही है. 26 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी, जो मई के अंत तक समाप्त हो जायेगी. इससे पहले अब तक मुख्य पेपर की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो जाती थी, जो अप्रैल तक समाप्त हो जाती थी, लेकिन इस बार परीक्षा अप्रैल अंत में शुरू हो रही है. हालांकि इस बार बोर्ड ने एग्जाम को लेकर अलग से नयी रणनीति भी बनायी है. इस बार बोर्ड मुख्य विषयों की परीक्षा पहले आयोजित करेगा. अभी तक बोर्ड मुख्य विषयों की परीक्षा बाद में आयोजित कराता था.

मूल्यांकन कार्य भी होगा शुरू

परीक्षा के साथ-साथ बोर्ड मूल्यांकन कार्य भी शुरू करा देगा. इस कारण रिजल्ट जून अंत तक जारी हो जायेगा. टर्म टू परीक्षा बचे हुए 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए आयोजित की जायेगी. क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.

बोर्ड ने किया था सर्वे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसइ ने सभी स्टेक होल्डरों से एग्जाम को लेकर राय मांगी थी. बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन के संबंध में पैरेंट्स से भी राय मांगी गयी थी. सभी ने अप्रैल में एग्जाम आयोजित कराने की बात कही थी. 12वीं के स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने में भी परेशानी नहीं होगी. इस संबंध में बोर्ड ने सभी को सूचित भी कर दिया है.

Also Read: Bihar News: शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी किया शेड्यूल, 14 मार्च से शुरू होगी थर्ड राउंड की काउंसेलिंग
स्टूडेंट्स को पढ़ाई का मिलेगा अतिरिक्त समय

बोर्ड के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि एग्जाम ज्यादा लेट नहीं हो रहा है. पहले एक मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाती थीं और अप्रैल में खत्म हो जाती थी. इस बार परीक्षाएं मई तक समाप्त होंगी. बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को अधिक समय मिल गया है.

Next Article

Exit mobile version