सीबीएसइ : इ-लाइब्रेरी पर बच्चों के लिए फ्री में उपलब्ध हैं किताबें, परीक्षा की तैयारी में भी होगी सुविधा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय इ-पुस्तकालय पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म को पढ़ने और सीखने के लिए डिजाइन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:22 PM
an image

संवाददाता, पटना

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय इ-पुस्तकालय पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म को पढ़ने और सीखने के लिए डिजाइन किया गया है. बोर्ड की ओर से डिजिटल लाइब्रेरी के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है. इस डिजिटल लाइब्रेरी में प्राथमिक से लेकर सीनियर ग्रेड तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. विद्यार्थी डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से प्रेरणादायक किताबें पढ़ने के साथ ही उसे सेव भी कर सकते हैं. इ-लाइब्रेरी की मदद से परीक्षाओं की तैयारी करने में भी सहायता प्राप्त होगी. इ-लाइब्रेरी में पाठ्यपुस्तकों के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़े इ-कंटेंट भी अपलोड किये गये हैं. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि इ-लाइब्रेरी की मदद से विद्यार्थी खाली समय में किताबें पढ़ने के साथ ही ऑडियो भी सुन सकते हैं. उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत यह पहल विद्यार्थियों में पढ़ने और समझने की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से की गयी है. विद्यार्थी इ-लाइब्रेरी में दिये गये कंटेंट को निशुल्क पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थी इ-लाइब्रेरी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए बोर्ड को फीडबैक भी दे सकते हैं. विद्यार्थी storyweaver.org.in पर विजिट कर इसके कंटेंट का लाभ उठा सकते हैं.

स्मार्टफोन पर भी विद्यार्थी डिजिटल लाइब्रेरी को कर सकते हैं एक्सेस

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इ-लाइब्रेरी डिजिटल प्लेटफॉर्म को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट पर भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से जल्द ही इ-लाइब्रेरी मोबाइल एप भी लॉन्च किया जायेगा. एप में पाठ्यपुस्तकों के अलावा विभिन्न इंस्पायरेशनल किताबों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़े कंटेंट भी उपलब्ध रहेंगे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version