CBSE 10th Result के बाद बिहार में बवाल, पटना के इस स्कूल के बाहर कम नंबर आने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

cbse 10th result 2021 latest update: मिली जानकारी के अनुसार पटना के खाजांची रोड स्थित टी रजा स्कूल में पासआउट छात्र अब से कुछ देर पहले प्रदर्शन करने पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि स्कूल में रिजल्ट बनाने में भेदभाव किया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 5:48 PM

सीबीएसई क्लास 10वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार के स्कूलों में बवाल शुरू हो गया है. राजधानी पटना के टी रजा स्कूल में छात्रों ने अपने नंबर को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि स्कूल की ओर से मनमानी तरीके से नंबर दिए गए हैं, जिसे सीबीएसई ने आंख मूंदकर रिजल्ट जारी कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पटना के खाजांची रोड स्थित टी रजा स्कूल में पासआउट छात्र अब से कुछ देर पहले प्रदर्शन करने पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि स्कूल में रिजल्ट बनाने में भेदभाव किया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि प्रीबोर्ड में हमारे 90% मार्क्स आए थे, लेकिन फाइनल रिजल्ट में 60% मार्क्स दिए गए हैं. वहीं हंगामा देख स्कूल प्रशासन ने मुख्य द्वार को बंद कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

रिजल्ट में किया जाए सुधार- प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि सीबीएसई मामले को संज्ञान लेकर रिजल्ट में सुधार करें. वहीं पैरेट्स एसोसिएशन ने कहा है कि यह गलत है और इसपर बोड को एक्शन लेना चाहिए. बता दें कि इसस पहले औरंगाबाद में भी आज छात्रों ने प्रोटेस्ट किया था.

औरंगाबाद में डीएम दफ्तर के बाहर बवाल- इससे पहले औरंगाबाद में सीबीएसई के पासआउट स्टूडेंट्स ने डीएम दफ्तर के बाहर बवाल किया. छात्रों का कहना था कि रिजल्ट मनमाने तरीके से बनाया गया है. वहीं बांका में लोगों ने प्रिंसिपल ऑफिस के भीतर जाके विरोध दर्ज कराया.

बता दें कि सीबीएसइ ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. स्टूडेंट्स रिजल्ट cbseresults.nic.in व cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट में पटना जोन (बिहार-झारखंड) के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल पटना जोन टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहा. यहां के 99.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, बिहार में 99.59 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सूबे में 107886 छात्र और 58802 छात्राओं समेत 166688 विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड व एपियर हुए.

Also Read: CBSE 10th Result 2021 : केंद्रीय विद्यालय लातेहार की विशिष्ठा बनना चाहती है CBI ऑफिसर, गरिमा है सेकेंड टाॅपर

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version