संवाददाता, पटना
राजभाषा विभाग भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर स्कूलों में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी पखवारा आयोजित किया जायेगा. 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवारे के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसके साथ ही इस अवधि में स्कूल कार्यालय के सभी कार्य पदाधिकारी व कर्मी हिंदी भाषा में ही करेंगे. स्कूली पदाधिकारी और कर्मियों को हिंदी भाषा के महत्व और अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिये हिंदी पखवारे का आयोजन किया जा रहा है. हिंदी पखवारे के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक पदाधिकारी और कर्मचारी अपना फॉर्म भरकर 13 सितंबर शाम पांच बजे तक जमा करना होगा.हिंदी पखवारे के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का नाम- तिथि
हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन और शब्द अंताक्षरी- 18 सितंबरहिंदी सुलेख और श्रुतिलेख- 19 सितंबर
हिंदी निबंध लेखन- 20 सितंबरहिंदी कविता पाठ- 23 सितंबर
राजभाषा एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- 24 सितंबरहिंदी स्लोगन प्रतियोगिता- 25 सितंबर
हिंदी टंकण- 26 सितंबरहिंदी कार्यशाला- 27 सितंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है