सीबीएसइ : स्कूलों में गठित इलेक्ट्रल लिट्रेसी क्लब विद्यार्थियों को करेगा जागरूक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों को मतदान के महत्व और मतदाताओं को जागरूक करने के लिये ऑनलाइन गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.
9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए 15 को आयोजित होगा वेबिनार
पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों को मतदान के महत्व और मतदाताओं को जागरूक करने के लिये ऑनलाइन गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. बोर्ड की ओर से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 15 अक्तूबर को वेबिनार आयोजित की जायेगी. इसमें विद्यार्थियों को डेमोक्रेटिक सिद्धांतों व एक्टिव सिटीजनशिप के कार्यों और महत्व पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. बोर्ड की ओर से सेमिनार में शामिल होने के लिए लिंक भी जारी कर दिया गया है. साथ ही बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में इलेक्ट्रल लिट्रेसी क्लब गठित कर जागरूक करें. इसमें पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. प्रतियोगिता आयोजन के फोटो भी स्कूलों को उपलब्ध कराना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है